गाजियाबाद : लोनी में भीषण अग्निकांड में पांच लोगों की मौत
गाजियाबाद,13 जून(हि.स.)। लोनी बॉर्डर इलाके में बेहटा हाजीपुर गांव में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम छाया हुआ है।
बुधवार की देर रात हुए इस भीषण कांड की जांच फायर ब्रिगेड व पुलिस कर रही है। प्रारंभिक जांच में इस घर में फोम बनाने का काम हो रहा था और शॉर्ट शर्किट के कारण यह आग लगी है। जिसमें दो मासूमों समेत पांच लोगों की जान ले ली। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो इस दौरान आग में फंसे पांचों लोग बचाओ-बचाओ चिल्लाते रहे, लेकिन कोई उन्हें बचा न सका। फायर ब्रिगेड जब तक मदद के लिए पहुंची तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
इस घटना की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पी दिनेश ने भी मौका मुआयना किया। उनके मुताबिक लोनी बॉर्डर इलाके में बेहटा हाजीपुर गांव में इश्तियाक अली अपने तीन मंजिला मकान में अपने परिवार के साथ रहता था। उसकी बहन अपने दो बच्चों को लेकर उसके घर आई हुई थी। घर के अंदर फोम बनाने का काम किया जाता है। बुधवार रात करीब 8 बजे के आसपास शॉर्ट सर्किट होने की वजह से घर में भीषण आग लग गई और देखते ही देखते आग ने तीनों मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया था। और मकान में सभी लोग फंस गए।
सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। मकान संकरी गलियों में होने की वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मकान तक नहीं पहुंच पा रही थी। देर रात तक किसी तरीके से दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया और वहां पर पांच शव बुरी तरह झुलसी अवस्था में मिले। जिनकी पहचान फरहीन (28),शीश (7 महीने), नजरा (30),सैफुर रहमान (35),इफरा (8) के रूप में हुई।
इस ह्रदय विदारक घटना के बाद पूरी कालोनी में मातम छाया हुआ है। पुलिस ने पांचों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली
/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।