गाजियाबाद: इंदिरापुरम की झुग्गियों में लगी आग
गाजियाबाद, 13 अप्रैल (हि.स.)। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव के पास झुग्गियों में शनिवार को आग लग गई, जिससे पूरे इलाके ने अफरा-तफरी का माहौल रहा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के गांव मकनपुर में पहले एक झुग्गी में लगी । फिर हवा पाकर आग आसपास की झुग्गियों में भी फैल गई। सूचना पर अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने तुरंत मौके पर पहुंकर आग को बुझाने का प्रयास शुरु कर दिया। आग जब विकराल हो गयी तो उसे काबू में करने के लिए अन्य अग्निशमन केंद्रों से भी फायर विभाग की गाड़ियों को बुलाया गया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार अभी आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद पूर्ण रूप से आग पर काबू पाया गया है। इस दौरान अग्निशमन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ इंदिरापुरम थाना पुलिस भी मौजूद रही। आग में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/फरमान /दीपक/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।