छप्पर में आग लगने से पशुओं की मौत

WhatsApp Channel Join Now
छप्पर में आग लगने से पशुओं की मौत


बागपत, 16 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की इस्लामनगर काॅलोनी में संदिग्ध परिस्थिति में एक छप्पर में आग लग गई। छप्पर में आग लगने से एक भैंस, एक गाय और एक कुत्ते की मौत हाे गई जबकि एक गाय व एक भैंस बुरी तरह से झुलस गई।

इस्लामनगर काॅलोनी निवासी फराना के मुताबिक पड़ोसियों ने शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे फोन कर जानकारी देते हुए बताया कि उनके छप्पर में आग लग गई है। वह अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचीं। जब तक पड़ोसियों ने कड़ी मशक्कत कर आग को बुझा दिया था। छप्पर में आग लगने से एक भैंस, एक गाय और एक कुत्ते की मौत तथा एक गाय व भैंस बुरी तरह से झुलस गई। उन्हाेंने बताया कि उन्हें कर्ज लेकर पशु खरीदे थे। छप्पर में आग लगने से उनका लाखों रुपये का नुकसान हो गया। वहीं पीड़ित ने असामाजिक तत्वों द्वारा छप्पर में आग लगाने की आशंका जताते हुए कोतवाली बागपत पुलिस से कार्रवाई करने तथा प्रशासन से नुकसान की भरपाई कराने की गुहार लगाई।

पशुपालन विभाग के डॉक्टरों में मोके पर पहुंचकर घायल पशुओं का उपचार किया है। कोतवाली प्रभारी बागपत ब्रजेश कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है । मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी

Share this story