ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी की आवासीय इमारत में भीषण आग, अफरातफरी

ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी की आवासीय इमारत में भीषण आग, अफरातफरी
WhatsApp Channel Join Now
ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी की आवासीय इमारत में भीषण आग, अफरातफरी








गौतमबुद्ध नगर, 07 मार्च (हि.स.)। ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में स्थित गौड़ सिटी के 16वें एवेन्यू की इमारत में भीषण आग लग गई है। जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा है। आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

आग गौड़ सिटी के 16वें एवेन्यू के दो फ्लैट में लगी। घटना के समय एक फ्लैट बंद था। जबकि दूसरे फ्लैट में परिवार रह रहा था। गनीमत रही कि आग लगने के बाद परिवार सीढ़ियों से बाहर सुरक्षित निकलने में कामयाब रहा। उधर, आग लगने का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आग की लपटें जोर-जोर से उठती हुई नजर आ रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान /राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story