कांच फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
फिरोजाबाद, 18 अगस्त (हि.स.)। थाना टूंडला क्षेत्र के अन्तर्गत रविवार को एक कांच फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि वहां कार्यरत मजदूरों में हड़कंप मच गया। फायर बिग्रेड की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग से लाखों का नुकसान हुआ है।
थाना टूंडला क्षेत्र के राजा के ताल निवासी प्रदीप गुप्ता की पंकज ग्लास के नाम से कांच की फैक्ट्री है। जिसमें कांच की बोतल बनाई जाती है। रोजाना की तरह रविवार को भी मजदूर काम कर रहे थे तभी अचानक फैक्ट्री में आग लग गई। कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की विकराल स्थिति को देखकर मजदूर व अन्य लोग जान बचाकर बाहर की तरफ भाग निकले। इधर आग लगने की घटना की जानकारी पर ग्लास फैक्ट्री स्वामी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने सूचना पुलिस व फायर बिग्रेड टीम को दी। सूचना मिलते ही मौके पर फिरोजाबाद के अलावा शिकोहाबाद तथा टूंडला की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई। जिन्होंने अथक प्रयास कर इस भीषण आग पर करीब डेढ़ घंटे के बाद काबू पाया।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा सदर विधायक मनीष असीजा के अलावा सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र सिंह, सीओ आदि भी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। फैक्ट्री स्वामी के अनुसार आग किन कारणों से लगी है और आग से कितना नुकसान हुआ है इसका आंकलन किया जा रहा है। फिलहाल लाखों के नुकसान की आशंका जाहिर की जा रही है। इस संबंध में सीओ टूंडला का कहना है कि एक फैक्ट्री में आग लगी है। आग के कारणों व उसके नुकसान की जानकारी की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़ / डॉ. जितेन्द्र पाण्डेय / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।