गाजियाबाद में गैस सिलेंडर फटने से मां और दो बेटियों की मौत
गाजियाबाद, 23 जून (हि.स.)। टीलामोड़ थाना क्षेत्र के न्यू डिफेंस कॉलोनी में रविवार को एक निर्माणाधीन घर में सिलेंडर फट गया और उससे आग लग गयी। आग में जलकर एक महिला और उसकी दो बेटियों की मौत हो गयी। चार लोग गंभीर रूप से झुलस गये। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने संज्ञान लिया। अधिकारियों को बचाव कार्य के साथ पीड़ितों के इलाज में हरसम्भव सहायता करने के आदेश दिए।
एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि रविवार सुबह नाथूराम के दामाद सोनू के निर्माणाधीन मकान में खाना बनाते समय सिलेंडर लीक होने से अचानक आग लग गयी थी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। इससे पहले ही चंद सेकेंड में कमरे में बैठे लोग बुरी तरह झुलस गये। इसमें मकान मालिक नाथूराम (55), मुकेश (40), भागमती (35), सोनू (35), हिमानी (18) और अंकित (17), प्रियंका (16) को तुरंत दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान मुकेश की पत्नी भागमती (36) व उसकी बेटी हिमानी और प्रियंका को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गाजियाबाद में गैस सिलेंडर फटने से हुए हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार/फरमान/दीपक/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।