गाजियाबाद में फ्लैट का एसी फटने से लगी आग, मची अफरा-तफरी

गाजियाबाद में फ्लैट का एसी फटने से लगी आग, मची अफरा-तफरी
WhatsApp Channel Join Now
गाजियाबाद में फ्लैट का एसी फटने से लगी आग, मची अफरा-तफरी












गाजियाबाद, 06 जून (हि.स.)। वसुंधरा सेक्टर एक में एक बहुमंजिला इमारत के फ्लैट में एसी फटने से भीषण आग लग गई। जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि फ़ायर स्टेशन वैशाली में रणवीर सिंह ने फ्लैट नंबर-1009 सेक्टर-01 वसुन्धरा में आग लगने की सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन वैशाली से अग्निशमन द्वितीय अधिकारी सहित 02 फायर टैंडर मय यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुए। घटनास्थल पर जाकर देखा तो भवन दो मंजिला बना था और आग प्रथम तल पर एसी के फटने से लगी थी। आग भवन के द्वितीय तल पर भी पहुँच गई थी, जिसको फ़ायर यूनिट ने शीघ्रता से होज लाइन फैलाकर फायर फाइटिंग कर आग को पूर्ण रूप से बुझाया। फायर यूनिट ने त्वरित कार्यवाही करके आसपास के घरों को सुरक्षित बचा लिया। इस दौरान आग से कुछ सामान जल गया व आग से निकली ताप के कारण घर में रखा कुछ सामान पिघल कर खराब हो गया। इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली

/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story