लखनऊ: आरा मशीन में लगी संदिग्ध आग की जांच करेगा अग्निशमन विभाग
लखनऊ, 06 जनवरी (हि.स.)। चिनहट थाना क्षेत्र स्थित आरा मशीन में शुक्रवार की देर रात लगी आग को शनिवार को भी बुझाने का सिलसिला जारी है। आग लगने में 12 से 15 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। आग लगने के कारणों की जांच अग्निशमन विभाग करेगा।
चिनहट के मटियारी चौराहे के गहमर कुंज के पास टिम्बरलैंड के नाम से बने एक आरा मशीन में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई थी। गार्ड माहेश्वरी प्रसाद की सूचना पर इंदिरानगर, हजरतगंज, बीकेटी और चौक सहित नौ से अधिक दमकल गाड़ियां बुझाने लगी हुई है। इस दौरान पास में ही मौजूद मोटर साइकिल शोरूम में खड़ी मोटर साइकिलों को मजदूरों के सहयोग से हटावाया गया नहीं तो बेकाबू आग शोरूम को भी अपनी चपेट में ले लेती।
गोमतीनगर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी शिवदरस प्रसाद ने बताया कि रास्ता सकरा होने की वजह से आग बुझाने में फायर कर्मियों को दिक्कत हुई है। शनिवार की दोपहर तक आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है। आग लगने के कारण आसपास के मकानों में रहने वाले परिवार दहशत में थे। आग लगने के कारणों की जांच कराई जायेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।