अस्पताल में खड़ी एम्बुलेंस में लगी आग, जलकर हुई स्वाहा

अस्पताल में खड़ी एम्बुलेंस में लगी आग, जलकर हुई स्वाहा
WhatsApp Channel Join Now
अस्पताल में खड़ी एम्बुलेंस में लगी आग, जलकर हुई स्वाहा


रायबरेली, 04 जनवरी(हि. स.)। अस्पताल परिसर में खड़ी एक एंबुलेंस में अचानक आग लग गई और देखते-देखते एंबुलेंस आग का गोला बन गई। गनीमत रही कि हादसे से कुछ समय पहले ही मरीज को उतार लिया गया था। आग बुझाने के लिए लोग एंबुलेंस की तरफ भागे लेकिन कोई इंतजाम न होने से एंबुलेंस कुछ ही समय में जलकर खाक हो गई।

डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को सरकारी एंबुलेंस 102 मरीज लेकर लौटी और मरीज उतारने के बाद अस्पताल परिसर में खड़ी थी, तभी अचानक उसमें आग लग गई। आग की लपटें एंबुलेंस से बाहर निकलने लगी तो आसपास के लोगों ने देखकर शोर मचाया, जिससे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। लोग आग बुझाने के लिए दौड़े, लेकिन वहां पर एंबुलेंस में लगी आग को बुझाने के लिए कोई इंतजाम नहीं थे। कुछ ही समय में एंबुलेंस जलकर खाक हो गई।

एंबुलेंस में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। चिकित्सा अधीक्षक नवीन कुमार के अनुसार एक दिन पूर्व ही एंबुलेंस सर्विसिंग होकर वापस आई थी। आग कैसे लगी, इसका अभी कुछ पता नहीं चल सका है। हालांकि एंबुलेंस अधीक्षक कार्यालय के पास में खड़ी थी। जिससे आग लगने की आवास में लगे हुए ऐसी व अन्य जरूरी सामान भी जलकर खाक हो गए।

हिन्दुस्थान समाचार/रजनीश/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story