एलडीए की सील बिल्डिंग के बाहर लगी आग

एलडीए की सील बिल्डिंग के बाहर लगी आग
WhatsApp Channel Join Now
एलडीए की सील बिल्डिंग के बाहर लगी आग


लखनऊ, 01 मार्च (हि.स.)। हजरतगंज फायर सर्विस स्टेशन के कर्मियों ने शुक्रवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की सील बिल्डिंग के बाहर लगी आग को बुझाया। फायर सर्विस के कर्मियों के अनुसार बिल्डिंग के बाहर कुछ दिनों से एकत्रित कागज के टुकड़ों, पुरानी पन्नियों में अचानक से आग लगी और जिससे बिल्डिंग के तारों पर लपटें पहुंच गयी। सूचना मिलने पर आग पर काबू पाया गया।

हुसैनगंज क्षेत्र में एलडीए ने कुछ दिनों पूर्व में एक कामर्शियल बिल्डिंग को सील कर दिया था। सील हुई बिल्डिंग के बाहर लोगों ने कूड़ा फेकना शुरु कर दिया। बीते कुछ दिनों से आसपास के दुकानदार भी अपने दुकान का पुराना सामान बिल्डिंग के बाहर फेकने लगे थे। जिसमें किसी अज्ञात व्यक्ति ने कोई ज्वलनशील वस्तु फेंक दिया, जिससे निकली चिंगारी से आग का रुप ले लिया।

चीफ फायर सर्विस अधिकारी मंगेश कुमार ने बताया कि सुबह के वक्त एक बिल्डिंग में आग लगने की सूचना से फायर सर्विस के तीन वाहनों को मौके पर रवाना किया गया। मौके पर पहुंचें वाहनों से कर्मियों को उतनी मेहनत नहीं करनी पड़ी। बिल्डिंग में आग की सूचना सही नहीं थी। आग बिल्डिंग के बाहर लगी थी, जिसे कुछ मिनटों के भीतर ही बुझा दिया गया। आग के शांत होने पर आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/दीपक/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story