जालौन : सोलर पावर प्लांट के पास में लगी आग, जला जंगल
जालौन, 16 जून (हि.स.)। आटा थाना क्षेत्र के ग्राम सदारा के जंगल में रविवार को सोलर प्लांट के पास से अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। इससे पेड़ और आसपास की झाड़ियां जलने लगी। आसमान छूते आग की लपटों को देख प्लांट कर्मियों के होश उड़ गए।
इस आग की जब तक पुलिस व दमकल कर्मियों को सूचना दी। तब तक आग एक किलोमीटर तक पहुंच चुकी थी। मौके पर पहुंचे आटा एसओ अजय सिंह, दमकल कर्मियों ने करीब दो घण्टे बाद आग पर काबू पाया। जंगल में लगी आग गांव तक पहुंच गई थी, लेकिन फायर ब्रिगेड की सूझबूझ से एक घर जलने से बच गया। वहीं, एसओ आटा अजय सिंह ने बताया कि जंगल मे लगी आग को बुझा दिया गया। फिलहाल कोई नुकसान नहीं हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/दीपक/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।