पेट्रोल-डीजल से भरे टैंकर के पहियों में लगी आग,मचा हड़कंप

WhatsApp Channel Join Now
पेट्रोल-डीजल से भरे टैंकर के पहियों में लगी आग,मचा हड़कंप


सूझ-बूझ से बड़ी घटना टली

झांसी, 30 जुलाई (हि.स.)। गुरसराय मऊरानीपुर राजमार्ग पर डीजल और पेट्रोल से भरे टैंकर के पहियों में आग लगने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में टैंकर चालक और पेट्रोल पंप कर्मियों से सूझ बूझ से काम लेते हुए आग को किसी प्रकार समय पर बुझा दिया, जिससे बड़ी घटना होने से बच गई।

सीपरी बाजार ग्वालियर रोड स्थित डिपो से टैंकर क्रमांक यूपी 94 टी 2434 पेट्रोल और डीजल लेकर थाना टोडी फतेहपुर इलाके में मऊरानीपुर और गुरसराय मार्ग पर स्थित अरविंद फिलिंग पर देर शाम जैसे ही पहुंचा तभी ब्रेकर्स की वजह से टैंकर के पहियों में आग लग गई। आनन फानन में वहां मोजूद लोगों में भगदड़ मच गई,लेकिन टैंकर चालक और पेट्रोल पम्प कर्मियों ने सूझ बूझ दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया। टैंकर चालक और पेट्रोल पम्प कर्मियों ने समय पर आग पर काबू पा लिया अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story