रेलवे स्टेशन के मॉल गोदाम में लगी भीषण आग, काबू पाया

WhatsApp Channel Join Now
रेलवे स्टेशन के मॉल गोदाम में लगी भीषण आग, काबू पाया


फिरोजाबाद, 24 फरवरी (हि.स.)। रेलवे स्टेशन के मॉल गोदाम में रविवार देर रात्रि शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। फायर बिग्रेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

रेलवे स्टेशन स्थित माल गोदाम में रविवार देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से अफरा तफरी मच गई। मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंची। फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर नंदराम वर्मा ने बताया कि माल गोदाम में कबाड़ का सामान रखा हुआ था। इसमें रेलवे का कोई महत्वपूर्ण सामान नहीं था। दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

अग्निशमन अधिकारी दुर्गेश कुमार ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। माल गोदाम में रखी कुर्सी, मेज और अन्य फर्नीचर जलकर राख हो गया।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

Share this story