पराली से भूसा बनाते समय मशीन में लगी आग, 20 बीघा की जलकर हुई खाक

पराली से भूसा बनाते समय मशीन में लगी आग, 20 बीघा की जलकर हुई खाक
WhatsApp Channel Join Now
पराली से भूसा बनाते समय मशीन में लगी आग, 20 बीघा की जलकर हुई खाक


जालौन, 30 अप्रैल (हि.स.)। कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पड़री मे मंगलवार को एक खेत में पड़ी पराली का भूसा बनाते समय अचानक भूसा मशीन में आग लग गई। आग में बीस बीघा की पराली भी जलकर खाक हो गई।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पड़री में अरविंद कुमार का खेत है, जिसमें गेहूं की पराली का भूसा बनाने के लिए भूसा मशीन चल रही थी। अचानक से भूसा मशीन में आग लग गई, ट्रॉली को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। आग कहर बन कर पराली में जा गिरी, जिससे करीब 20 बीघा की पराली जलकर खाक हो गई। आसपास मौजूद ग्रामीण जलती हुई भूसा मशीन दौड़ाकर खेत से बाहर सड़क किनारे खंदक में ले गए जहां पानी डालकर आग बुझाई। गनीमत रही की तेज हवा विपरित दिशा की ओर चल रही थी वरना आग गांव को भी अपनी चपेट में ले सकती थी जिससे बड़ी घटना घटित हो सकती थी।

हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/दीपक/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story