जालौन: छप्पर में लगी आग, छह वर्षीय मासूम की जिंदा जलकर मौत

जालौन: छप्पर में लगी आग, छह वर्षीय मासूम की जिंदा जलकर मौत
WhatsApp Channel Join Now
जालौन: छप्पर में लगी आग, छह वर्षीय मासूम की जिंदा जलकर मौत


जालौन, 01 जून (हि.स.)। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शनिवार दोपहर अज्ञात कारणों से छप्पर में आग लग गयी। उसके नीचे सो रहे छह साल के मासूम की आग की चपेट में आकर मौत हो गई और आठ साल की बच्ची झुलस गयी। आगजनी की घटना पर पहुंचे प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने मौका मुआयना कर पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दहगुवां निवासी लोकेंद्र सिंह का एक हाता है, जिसमें आदिवासी मजदूर ग्वालियर निवासी परमाल सिंह अपने परिवार के साथ छप्पर डालकर यहां पर रह रहा था। शनिवार दोपहर अचानक छप्पर में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। छप्पर के नीचे सो रहे मजदूर का छह वर्षीय पुत्र दीपक की आग में जिंदा जलकर मौत हो गयी। पुत्री निशा (08) गम्भीर रूप से झुलस गयी। बच्ची की हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल से चिकित्सकों ने उसे उच्च संस्थान भेजा। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीएम अतुल कुमार, सीओ राम सिंह, कोतवाल विमलेश कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। सीओ ने बताया कि आग कैसे लगी है इसके बारे में पता लगाया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/विद्याकांत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story