रोडवेज कार्यशाला और कोयला स्टोरेज में आग लगी
कानपुर, 13 अप्रैल (हि.स.)। मौसम के बदलाव से लगातार बढ़ रहे तापमान से आग की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। शनिवार को कानपुर में रोडवेज कार्यशाला और कोयले के स्टोरेज सहित दो जगहों पर आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने किसी तरह से आग पर काबू पाया।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के आजाद नगर स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया रोडवेज कार्यशाला में आग लग गई। आग लगने से वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। आग शार्ट सर्किट से बताया जा रहा है। सूचना पाकर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल के मौके पर पहुंचने से बड़ा हादसा टला। इस वर्कशॉप में सैकड़ों रोडवेज बसें खड़ी होती हैं। वहीं, पनकी थाना क्षेत्र में एक प्लॉट में कोयले के स्टोरेज साइड-3 में आग लग गई। आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड को दी। फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि दोनों जगहों पर दमकल की टीमें तत्काल पहुंचकर आग पर काबू पा लिया और किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हो सकी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।