लखनऊ के खनन निदेशालय में लगी आग
लखनऊ, 09 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी लखनऊ के गोखले मार्ग पर खनन निदेशालय भवन में मंगलवार दोपहर को आग लग गई। इससे पूरे भवन में अफरा तफरी का माहौल बन गया। सूचना पाकर पहुंची फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियां आग को बुझाने में जुटी हैं।
गोखले मार्ग के खनन निदेशालय में उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब कार्यायल में आग लग गई। आग से बचने के लिए लोग इधर उधर भागने लगे। आग की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाना शुरू कर दिया। काफी मशक्कत के बाद आग को बुझा लिया। आग एसी के शार्ट सर्किट लगने से बताया जा रहा है। हालांकि जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि आग कैसे लगी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।