विंध्यधाम में झांकी के सामने भड़की आग, पुलिस के जवानों ने पाया काबू

WhatsApp Channel Join Now
विंध्यधाम में झांकी के सामने भड़की आग, पुलिस के जवानों ने पाया काबू


- अग्निशमन यंत्रों की खराबी उजागर

मीरजापुर, 26 नवंबर (हि.स.)। विंध्यधाम स्थित विंध्यवासिनी मंदिर में सोमवार की रात झांकी के पास दीपक स्टैंड पर कपूर जलाने से आग लग गई। आग की तेज लपटों से मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया, लेकिन अग्निशमन यंत्रों की खराब स्थिति ने सुरक्षा इंतजामों की पोल खोल दी।

दीपक रखने की नई व्यवस्था और अग्निशमन उपकरणों की खामियों के चलते घटना ने सवाल खड़े किए हैं। श्रीविंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने आग पर समय रहते काबू पाने पर राहत जताई, लेकिन प्रशासन से बेहतर इंतजाम की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story