उदयपुर इंटरसिटी के एसी कोच में लगी आग,यात्रियों ने कूदकर बचाई जान
झांसी, 25 अक्टूबर (हि.स.)। खजुराहो से चलकर जयपुर जा रही उदयपुर इंटरसिटी में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। इससे ट्रेन में सफर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पर जीआरपी और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया। इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।
खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी ट्रेन राेजाना की तरह शुक्रवार काे खजुराहो से चलकर जयपुर जा रही थी। झांसी के मऊरानीपुर स्टेशन पर पहुंचते ही ट्रेन के पैंट्री कार से अचानक तेज धुएं का गुबार उठने लगा। धुआं देखते ही ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों में चीख—पुकार के साथ भगदड़ मच गया। प्लेटफार्म पर आनन-फान में यात्री उतरे। कई लोगों ने तो ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और रेल प्रशासन तत्काल मौके पर पहुंच गया। कड़ी मशक्कत के बाद पैंट्री कार में लगी आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान 48 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।