किराना दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

WhatsApp Channel Join Now
किराना दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक


महोबा,13 अप्रैल (हि.स.)। कुलपहाड़ नगर में राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे एक दुकान में आग लगने से लाखों रुपये सामान जलकर खाक हो गया है। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया। लेखपाल ने घटना स्थल का मुआयना कर राहत दिलाए जाने का अश्वासन पीड़ित परिवार काे दिया है।

कुलपहाड़ कस्बा में राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे टप्पर बनाकर कम्वोद सिंह यादव पिछले पांच वर्ष से किराना एवं चाय आदि की दुकान रखकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। शनिवार की सुबह 09 बजे करीब दुकान बन्द करके मदारन देवी मंदिर पूजा करने गया था। इसी दौरान उसे सूचना मिली कि दुकान में आग लग गई। तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर जब तक आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान जलकर खाक हो चुकी थी।

पीड़ित कम्वोद सिंह ने बताया कि दुकान में किराना का सामान सहित सौर ऊर्जा प्लेट समेत लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। दुकान में दो गैस सिलेंडर रखे हुए थे, जिसमें एक सिलेंडर भरा हुआ था। यदि विस्फोट हो जाता तो कोई बड़ी घटना घट सकती थी। पीड़ित का कहना है कि किसी ने रंजिश के तहत दुकान में आग लगाई है। सूचना पर पहुंचे लेखपाल मानवेन्द्र सिंह ने मौका मुआयना कर दुकानदार को राहत दिलाए जाने का आश्वासन दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ उपेंद्र/दीपक/सियाराम

Share this story