हमीरपुर डिपो की चलती बस में लगी आग, सवारियों में मची भगदड़

WhatsApp Channel Join Now
हमीरपुर डिपो की चलती बस में लगी आग, सवारियों में मची भगदड़


जल्दबाजी में नीचे उतरने के चक्कर में कई यात्री चुटहिल

हमीरपुर, 01 जून (हि.स.)। शनिवार को हमीरपुर से सवारियां लेकर बांदा जा रही हमीरपुर डिपो की बस का सेल्फ फंस जाने से वायरिंग में आग लग गई। इससे बस में धुआं भर गया। अचानक हुई इस घटना से यात्रियों में भगदड़ मच गई। जल्दबाजी में नीचे उतरने के चक्कर में कई यात्री चुटहिल भी हो गए।

शनिवार को हमीरपुर डिपो की बस बांदा जाने को निकली थी। बस स्टॉप सुमेरपुर में कुछ देर तक रुकने के बाद जैसे ही बस बांदा की रवाना हुई और सुमेरपुर लक्ष्मीबाई तिराहा के पास पहुंची वैसे ही बस का सेल्फ फंस गया। जिसकी वजह से उसकी वायरिंग में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से बस में तेजी से धुंआ भरने लगा। अचानक हुई इस घटना से पात्रियों में भगदड़ मच गई और घबराहट और जल्दबाजी में नीचे उतरने के चक्कर में कई यात्री चुटहिल भी हो गए। बस चालक ने तत्काल पानी डालकर आग पर काबू पाया। इसके बाद यात्रियों को दूसरी बस से बांदा के लिए रवाना किया गया। तब कही यात्रियों को राहत मिल सकी,

वही बस के चालक ने पुलिस को बताया कि बस में आग नही लगी है तकनीकी कारणों से धुंआ उठने लगा था सभी यात्री सुरक्षित हैं किसी को किसी भी प्रकार की हानि नहीं हुई है, इसी तरह 30 अप्रैल को कस्बा सुमेरपुर में गायत्री तपोभूमि के सामने महोबा डिपो की बस के पहिए अचानक जाम हो गए थे तब यात्रियों को घंटो खड़े रहकर कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था, दूसरी बस के आने पर सभी यात्रियों को गंतव्य तक ले जाया गया था, इस तरह यात्रियों को हमीरपुर और महोबा डिपो की बसों पर जरा भी भरोसा नहीं रह गया है, कौन बस कहां खड़ी हो जाय कोई भरोसा ही नहीं है,

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज//बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story