कानपुर: सिलेंडर फटने से पांच दुकानों में लगी भीषण आग
कानपुर, 12 अप्रैल (हि.स.)। सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र दीनदयाल पुरम में शुक्रवार को अचानक सिलेंडर फटने से आग लग गई। इसकी चपेट में आकर पांच दुकानें जल गयीं। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन दल के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया। हालांकि आग से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण रविन्द्र कुमार ने बताया कि पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के दीनदयाल पुरम निहाल बाबा मंदिर के पास एक दुकान में शुक्रवार को अचानक एक एलपीजी सिलेंडर अचानक फट गया। सिलेंडर फटने से आस-पास की पांच दुकानों में आग फैल गई। इस दौरान वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों की सूचना अग्निशमन दल के कर्मचारी तत्काल दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह से आग पर काबू पाया। भीषण आग से दुकानों में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया, हालांकि आग से किसी प्रकार के जनहानि नहीं हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/दीपक/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।