दमकल सेवा काे मिली दाे नवीन बाइकें, आग बुझाने में मिलेगा सहयाेग

WhatsApp Channel Join Now
दमकल सेवा काे मिली दाे नवीन बाइकें, आग बुझाने में मिलेगा सहयाेग


झांसी, 12 अगस्त (हि.स.)। जिले की तंग गलियों में दमकल विभाग के कर्मियों को आग पर काबू पाना और भी आसान हो सकेगा। दमकल सेवा विभाग काे आग बुझाने में सहयाेग के लिए दो और बाइक दी गई हैं। अब जिले में कुल बाइक की संख्या तीन हो गई हैं। जिला अग्निशमन अधिकारी ने इसे फर्स्ट एड बताते हुए पैरासिटामोल का उदाहरण दिया।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राज किशोर राय ने बताया कि एक गाड़ी सीपरी बाजार में रहेगी और एक गाड़ी मुख्य ऑफिस में रहेगी। गली-मोहल्लों में आग लगने की छोटी घटनाओं पर तुरन्त पहुंचकर कवर करेगी। इसमें 40 लीटर पानी रहेगा और इसका पाइप 15 मीटर का है। अभी दो नई गाड़ियां आई हैं। एक गाड़ी पहले से है, जिसे मऊरानीपुर भेज देंगे। उन्होंने बताया कि यह फर्स्ट एड की तरह है। जो आग को बुझाने के प्राथमिक उपचार के लिए उपयुक्त साबित होगा।

बता दें कि शहर और बस्तियों की संकरी गलियों में आग लगने की सामान्य घटनाओं पर काबू पाने के लिए योगी सरकार दमकल के बेड़े में फायर बाइक की संख्या बढ़ा रही है। झांसी में दमकल के बेड़े में दो नई फायर बाइकें शामिल हुई हैं, जो तंग गलियों में पहुंचने के लिए कारगर साबित होंगी। दमकल विभाग की यह बाइक खास तरह से डिजाइन की गई है और इसमें पानी के साथ ही पाइप की भी व्यवस्था है। अग्निशमन विभाग ने झांसी को दो नए फायर बाइक प्रदान किये हैं, जबकि एक फायर बाइक पहले से मौजूद है।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story