गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग, 14 बीघा की फसल खाक
हमीरपुर, 25 अप्रैल (हि.स.)। मौदहा क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार को अज्ञात कारणों के चलते खड़ी फसल में आग लग गई, जिसमें 14 बीघा से ज्यादा रकबा में खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। हालांकि मौके पर पहुंचे लोगों ने भी आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन वहां मौजूद लोग आग पर काबू पाने में असमर्थ रहे।
अज्ञात कारणों से लगी आग में जियाउद्दीन उर्फ बच्चा पुत्र कल्लू तथा रियाजउद्दीन पुत्र सुभानी समेत आसपास के दो किसानों की 14 बीघा से ज्यादा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई तो वहीं लगभग 50 बीघा से ज्यादा में भूसा बनाने के लिए खड़ी पराली भी जलकर राख हो गई।
आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई लेकिन फायर स्टेशन में मौजूद पुलिसकर्मी ने बताया कि अभी कोई भी गाड़ी मौके पर मौजूद नहीं है जो अन्य जगहों पर आग बुझाने के लिए गई हैं हालांकि सुमेरपुर से दमकल विभाग की गाड़ी जब तक आग बुझाने के लिए पहुंची तब तक आग ने सब कुछ नष्ट कर दिया था।
उपजिलाधिकारी राजेश चंद्रा ने बताया कि लेखपाल को मौके पर भेजा गया है तथा मौका मुआयना कराकर मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।