कानपुर के इलेक्ट्रानिक्स गोदाम में लगी आग, सामान जलकर खाक

कानपुर के इलेक्ट्रानिक्स गोदाम में लगी आग, सामान जलकर खाक
WhatsApp Channel Join Now
कानपुर के इलेक्ट्रानिक्स गोदाम में लगी आग, सामान जलकर खाक


कानपुर, 14 नवम्बर (हि.स.)। काकादेव थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक इलेक्टानिक्स गोदाम में अचानक आग लग गई। आग का धुआं उठता देख क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल की चार गाड़ियों के बदौलत आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक गोदाम में रखा सामान जलकर खाक हो गया।

यह आग शास्त्री नगर सिंधी कॉलोनी स्थित मनोहर लाल आहुजा के इलेक्ट्रॉनिक्स गोदाम में लगी। गोदाम से धुआं उठता देख क्षेत्रीय लोगों ने आग की जानकारी दमकल को दी। फजलगंज एफएसओ परमानंद पांडे ने बताया घटना की जानकारी पर कुछ ही मिनट में फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां पहुंच गईं थीं। बंद गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग की आशंका है। आग से गोदाम में रखे फ्रिज, एयरकंडीशनर समेत रखा अन्य सामान जल गया है। कुछ ही देर में सीएफओ दीपक शर्मा भी मौके पर पहुंचे। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया फजलगंज, किदवई नगर से चार दमकल की गाड़ियां पहुंची थीं। एक घंटे में आग पूरी तरह बुझा ली गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/महमूद/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story