सपा नेता पर गुण्डई का आरोप, एफआईआर दर्ज
प्रयागराज, 21 अगस्त (हि.स.)। नगर के धूमनगंज थाना क्षेत्र के प्रीतम नगर में पार्क से अवैध कब्जा हटाने पहुंची नगर निगम की टीम को फूलपुर लोकसभा सीट से पूर्व सपा प्रत्याशी रहे अमरनाथ मौर्य ने राइफल लेकर खदेड़ लिया। इस मामले में देर रात उनके व उनके अज्ञात समर्थकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। वहीं, पूर्व सपा प्रत्याशी ने आरोपों को गलत बताया है।
इस घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में समाजवादी पार्टी का नेता अमरनाथ मौर्य राइफल लेकर नगर निगम कर्मचारियों को दौड़ाता हुआ नजर आ रहा है। मामला एक पार्क पर कब्जा करने के विवाद से जुड़ा हुआ है। वायरल वीडियो में राइफल लेकर नगर निगम कर्मचारियों को दौड़ाने वाला सपा नेता अमरनाथ मौर्य इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में फूलपुर सीट से पार्टी का उम्मीदवार भी था।
आरोपी सपा नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने देर रात थाने का घेराव कर हंगामा भी किया। बताया जाता है कि, पार्क में सितम्बर से गणेश उत्सव की शुरुआत होनी है। उससे पहले नगर निगम की टीम यहां से मलबा हटाकर पार्क की सफाई करने पहुंची थी। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों का आरोप है कि इस पार्क के ज्यादातर हिस्से पर सपा नेता अमरनाथ सिंह मौर्य ने अवैध कब्जा कर रखा है। वहां उसने जानबूझकर मलबा फैला रखा था।
नगर निगम की टीम जब मलबा हटाकर सफाई करने पहुंची तो अमरनाथ मौर्य राइफल लेकर मौके पर आ गया और उसने नगर निगम कर्मचारियों को दौड़ाते हुए सरकारी काम में बाधा डालने की कोशिश की। दूसरी तरफ आरोपी सपा नेता अमरनाथ मौर्या ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है और किसान यूनियन के पदाधिकारियों पर ही पार्क कब्जा करने का आरोप लगाया है। वही सीसीटीवी के आधार पर सपा नेता अमरनाथ मौर्या के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
धूमनगंज थाना प्रभारी अमरनाथ राय ने बताया कि चौकी प्रभारी नीवा कुलदीप उपाध्याय की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जबकि अमरनाथ मौर्य का कहना है कि नगर निगम की टीम ने मेरी दीवार गिरा दी, जो पूरी तरह से वैध थी। इसी का मैंने विरोध किया। जहां तक राइफल लेकर आने की बात है तो रक्षाबंधन के चलते मेरे सुरक्षाकर्मी छुट्टी पर हैं, ऐेसे में मैं खुद अपने साथ शस्त्र लेकर चलता हूं। किसी को खदेड़ने का आरोप गलत है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / आकाश कुमार राय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।