मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दिवंगत पत्रकार के परिवार को पांच लाख की आर्थिक मदद
देवरिया, 19 जनवरी (हि.स.)। सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी और जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने शुक्रवार को दिवंगत पत्रकार धर्मेन्द्र कुमार मिश्र की पत्नी निकू मिश्रा को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद दी है। इस दौरान सदर विधायक एवं जिलाधिकारी ने शोक संवेदना व्यक्त की और उन्हें हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया।
सदर विधायक शलभ ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पत्रकारों एवं उनके परिजनों के हर सुख-दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पांच लाख रुपये की राहत राशि प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि धर्मेन्द्र कुमार मिश्र की असामयिक मृत्यु हो गई थी। उनके निधन के बाद उनके परिवार की आर्थिक स्थिति पूरी तरह से बिगड़ गई थी।
हिन्दुस्थान समाचार/ज्योति/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।