मीरजापुर सड़क हादसे में मृतकों को चार लाख की आर्थिक सहायता

WhatsApp Channel Join Now
मीरजापुर सड़क हादसे में मृतकों को चार लाख की आर्थिक सहायता


मीरजापुर, 04 अक्टूबर (हि.स.)। जनपद के कछवा सड़क हादसे में दस लोगों की मौत के मामले में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि मृतकों को प्रधानमंत्री सहायता राहत कोष से दो लाख और मुख्यमंत्री सहायता राहत कोष से दो लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। साथ ही घायलों की भी मदद की जाएगी। दरअसल, जनपद के कछवां थाना क्षेत्र अंतर्गत कटका गांव के समीप ट्रक और ट्रैक्टर में हुई भीषण टक्कर में दस मजदूरों की मौत हो गई थी। ट्रैक्टर सवार मजदूर गुरुवार देर रात भदोही जनपद में छत की ढलाई कर वापस घर लौट रहे थे। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका उपचार वाराणसी ट्रामा सेंटर में चल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story