फाइनल में भारत की जीत के लिए विहिप-बजरंग दल ने 108 बार किया हनुमान चालीसा का पाठ

फाइनल में भारत की जीत के लिए विहिप-बजरंग दल ने 108 बार किया हनुमान चालीसा का पाठ
WhatsApp Channel Join Now
फाइनल में भारत की जीत के लिए विहिप-बजरंग दल ने 108 बार किया हनुमान चालीसा का पाठ










मुरादाबाद, 19 नवम्बर (हि.स.)। आज होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने हनुमान मूर्ति मंदिर पर 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया।

विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय प्रबंध समिति सदस्य डॉ. राजकमल गुप्ता ने कहा कि आज भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप मैच जीतने जा रही है। इस खुशी में मुरादाबाद महानगर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों पर संकटमोचन हनुमान जी की कृपा बनी रहे और वह फाइनल मैच जीतकर भारत का नाम शिखर पर ले जाएं। एक तरफ राम मंदिर बनने की खुशी है और दूसरी तरफ भारत फाइनल मैच जीतेगा, इसकी खुशी होगी।

विश्व हिंदू परिषद मुरादाबाद महानगर के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि भारतीय क्रिकेट टीम आज फाइनल मैच जीतकर इतिहास रच देगी।

महानगर गोरक्षा प्रमुख रजत ठाकुर, महानगर बाल उपासना प्रमुख अश्वनी सूद, बजरंग दल के कार्यकर्ता सुधांशु मौर्य, सचिन दिवाकर, विशाल सैनी, सोनू, अनिकेत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल

/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story