वाराणसी शिवपुर में बने फ़िल्मसिटी, प्रतिभाओं को यहीं मिले अवसर : अमरजीत मिश्र

वाराणसी शिवपुर में बने फ़िल्मसिटी, प्रतिभाओं को यहीं मिले अवसर : अमरजीत मिश्र
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी शिवपुर में बने फ़िल्मसिटी, प्रतिभाओं को यहीं मिले अवसर : अमरजीत मिश्र


वाराणसी, 25 मई(हि.स.)। मुंबई भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व महाराष्ट्र के पूर्व राज्यमंत्री अमरजीत मिश्र ने प्रदेश की योगी सरकार से वाराणसी शिवपुर में फ़िल्मसिटी बनाने की मांग की है। अमरजीत मिश्र ने योगी सरकार के मंत्री अनिल राजभर से माँग की कि नोएडा की तर्ज़ पर शिवपुर में भी एक फ़िल्मसिटी बने ताकि फ़िल्मों में काम करने की इच्छा रखने वाले नवयुवकों को मुंबई - चेन्नई नहीं जाना पड़े।

अमिताभ बच्चन से लेकर पंकज त्रिपाठी और रवि किशन से लेकर दिनेश लाल यादव निरहुआ बनने के लिए उनकों अपने प्रदेश से बाहर न जाना पड़े। अब लाखों लोगों को यहीं रोज़गार मिले। मैं भी इसमें मदद करने को तैयार हूं। पूर्व मंत्री चंदौली लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत शिवपुर विधानसभा के मिसिरपुरा गांव में आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने चंदौली संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी केन्द्रीय मंत्री डॉ. महेन्द्रनाथ नाथ पांडेय को जिताने की अपील कर कहा कि यहां के मतदाता भामाशाह की तरह भाजपा के संग हैं। भाजपा पर अपने वोटों की वर्षा करेंगे। उन्होंने शिवपुर विधानसभा को चंदौली लोकसभा की तिजोरी बताया। अमरजीत मिश्र ने कहा कि वह दिन लद गये जब रोज़गार के अभाव में हिंदुस्तान से प्रतिभाओं का पलायन होता था। आईआईटी के विद्यार्थी अब पढ़ लिख कर यूएस व यूके नहीं जाया करते। बल्कि अब वे मोदी सरकार से आर्थिक सहयोग लेकर बड़े पैमाने पर अमेरिका की बैक ऑफिस भारत में खोल रहे हैं। और बड़ी संख्या में रोज़गार उपलब्ध करवा रहे हैं । सभा में प्रदेश के मंत्री अनिल राजभर, ब्लॉक प्रमुख समेत कई अन्य नेता भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story