नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासद पति के बीच मारपीट - दाेनाें पक्षों के 18 लोगों पर एफआईआर दर्ज

WhatsApp Channel Join Now

वाहन हटाने काे लेकर कल देर रात हुआ था विवाद

बाराबंकी, 4 दिसंबर (हि.स.। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले की नगर पंचायत राम नगर के अध्यक्ष रामशरण पाठक और सभासद पति शुभम जायसवाल के बीच हुई मारपीट में सभासद पक्ष के चार और चेयरमैन पक्ष के आठ लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी पुलिस ने अपने पास रख ली है, जिसमें अध्यक्ष रामशरण पाठक पक्ष के लोगों की गलती दिखी है।

कल बुधवार को सभासद पति शुभम जायसवाल की पिकअप गोदाम से सामान लाद रही थी कि उसे सड़क से हटाने को लेकर अध्यक्ष रामशरण पाठक के पुत्र विवेक उर्फ मोनू पाठक से मारपीट हो गई थी। इस संबंध में सभासद पति ने पुलिस को तहरीर देकर कहा था कि उन्होंने अध्यक्ष रामशरण पाठक के मकान सामने स्थित अपने गोदाम से सामान लादने के लिए पिकअप भेजा था तभी वहाँ पर पूर्व नियोजित साजिश से घात लगाये बैठे विपक्षी मोनू पाठक, पंकज पाठक, संजय पाठक, सोनू पाठक व अध्यक्ष रामशरण पाठक , बंटी ओझा , हरीश तिवारी व दयाशंकर ने पिकअप रोक कर ड्राइवर से चाभी छीन ली।

ड्राइवर की सूचना पर वह जब मौके पर गए तो विपक्षीजनाें ने एक राय होकर उन पर जानलेवा हमला कर दिया। अभी भी उसे व परिवार को विपक्षी लोग जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उधर चेयरमैन रामशरण पाठक के पुत्र विवेक उर्फ मोनू पाठक ने दी गई तहरीर में कहा था कि सभासद पति की पिकअप सार्वजनिक मार्ग पर खड़ी थी, जिसे हटाने को कहा मगर विपक्षी उत्तेजित हो गया और अपने भाइयों राहुल जायसवाल, सौरभ जायसवाल व शोभित जायसवाल को लेकर उसे मारने दौडे़। मारपीट की घटना में उसे गंभीर चोटें आईं हैं।

कोतवाल अनिल पांडेय ने मिली तहरीर पर दोनों तरफ के कुल 18 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल अनिल पांडेय ने बताया कि घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे से वीडीओ रिकॉर्डिंग पुलिस ने ली है, जिसमें अध्यक्ष पक्ष के लोगों की गलती सामने आई है। मामले की जांच हल्का इंचार्ज कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Share this story