कानपुर: गेहूं की फसल में आग लगने से पचास बीघा खाक

कानपुर: गेहूं की फसल में आग लगने से पचास बीघा खाक
WhatsApp Channel Join Now
कानपुर: गेहूं की फसल में आग लगने से पचास बीघा खाक


कानपुर,19 अप्रैल(हि.स.)। सचेंडी थाना क्षेत्र के नरसिंह देवपुरवा गांव गेंहू की फसल में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पचास बीघे फसल जलकर खाक हो गई। सूचना पर अग्निशमन दल एवं पुलिस कर्मी एवं ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया है।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल ने बताया सचेंडी थाना क्षेत्र के हरसिंहदेवपुर गांव के शुक्रवार दोपहर बाद अचानक गेंहू की फसल में आग लग गई। सूचना पर अग्निशमन दल एवं पुलिस मौके पर पहुंचे और आग पर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने की वजह प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग से नाै किसानों के फसल जलकर खाक हो गई। आग से कितने की क्षति हुई इसके लिए क्षेत्रीय लेखपाल को मौके पर बुलाया गया है। जांच कराने के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

खेत में खड़ी फसल में आग लगने का कारण लोगों द्वारा बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, मौके पर शांति व्यवस्था व्यवस्था बनी हुई है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 50 बीघा गेंहू की फसल जलकर नष्ट हो गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story