प्रयागराज के चौक में लगी भीषण आग, बुझाने की कोशिश जारी
प्रयागराज, 11 दिसम्बर (हि.स.)। शहर के चौक इलाके में सोमवार की शाम लगभग आठ बजे म्युनिसिपल मार्केट के बरामदे में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम सहित पुलिस आग बुझाने में जुटे हुए हैं।
चौक के व्यापारी एवं शगुन के निदेशक मो. अकरम ने जानकारी देते हुए बताया कि आग खिलौने की मार्केट में लगी। इसके बाद आग अगल-बगल की कई दुकानें भी चपेट में आ गई हैं। आग लगने से अफरा तफरी मची हुई है।
मो. अकरम ने बताया कि पुलिस के साथ-साथ फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर आग बुझाने में जुटी हुई है। आग कई दुकानों में फैल चुकी है, आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।