भाजपा की सदस्यता बैठक में कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा की सदस्यता बैठक में कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट


मेरठ, 20 सितम्बर (हि.स.)। रजपुरा में भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर चल रही बैठक में कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट हुई। बाहरी नेताओं के भाजपा में शामिल होने को लेकर हुई टिप्पणी के बाद कार्यकर्ताओं में जमकर लात-घूंसे चले। जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा ने बीचबचाव का प्रयास किया, लेकिन कार्यकर्ता नहीं माने। इस समय भाजपा का सदस्यता अभियान को लेकर जगह-जगह बैठकों का दौर चल रहा है।

शुक्रवार को रजपुरा ब्लॉक कार्यालय में रजपुरा मंडल की बैठक चल रही थी। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा भी उपस्थित थे। बैठक के बीच में ही दुष्यंत नामक कार्यकर्ता ने कहा कि ये तो सपा-बसपा वाले हैं, जो भाजपा में आए हैं। अब भाजपा के बन रहे हैं और खुद को भाजपाई कहते हैं। इस पर दूसरे कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और कहा कि तुम अपनी चिंता करो। तुम भी दूसरी पार्टी के लोगों को भाजपा का सदस्य बना लो। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी और दोनों ओर से जमकर लात-घूंसे चले। इसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा ने बीच बचाव का प्रयास किया। इस बीच जिलाध्यक्ष के साथ भी अभद्रता हुई। जिसके बाद जिलाध्यक्ष खुद वहां से हट गए। इस बारे में अभी भाजपा का कोई पदाधिकारी बोलने को तैयार नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.कुलदीप त्यागी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story