त्यौहार, पर्व और मेला हमारी सांस्कृतिक धरोहर : नन्दी
-संस्कृति एवं विरासत का संरक्षण करना सभी की जिम्मेदारी : नन्दी
प्रयागराज, 25 अक्टूबर (हि.स.)। प्रयागराज का ऐतिहासिक एवं विश्व प्रसिद्ध दशहरा मेला मंगलवार को आयोजित किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता के साथ पूरी रात भ्रमण कर मेले में आए लोगों का प्रदेश सरकार की ओर से हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया। नन्दी ने कहा कि अद्भुत शृंगार, भव्य विद्युतीय सजावट, जड़ाऊ चौकियों एवं रामदल के कारण प्रयागराज का दशहरा मेला विश्व प्रसिद्ध है। त्यौहार, पर्व और मेला हमारी सांस्कृतिक धरोहर है और इस धरोहर व विरासत को संरक्षित रखना प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है।
मंत्री नन्दी ने कहा कि पजावा एवं पथरचट्टी रामलीला कमेटी की भव्य चौकियां जब नकास कोहना व बतासा मंडी से निकलकर चौक क्षेत्र में आमने-सामने आती हैं तो उस समय का दृश्य अत्यंत भव्य और अद्भुत होता है। उन्होंने पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता के साथ दशहरा मेला के लिए हीवेट रोड पर की गई भव्य विद्युतीय सजावट को देखने के साथ ही रोशन कमेटी के मंच पर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की आरती की। वहीं आर्यकन्या चौराहा मुट्ठीगंज में न्यू एकता संघ रोशनी कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होते हुए मेले में आए लोगों का अभिवादन किया। मुट्ठीगंज बड़ा चौराहा, राम भवन चौराहा, सुलाकी चौराहा और लोकनाथ चौराहे का भ्रमण किया। रामदल में शामिल चौकियों को देखा। आज सुबह आठ बजे तक मंत्री नन्दी मेले में पूर्व महापौर के साथ भ्रमण करते रहे।
नन्दी ने स्थानीय लोगों से मुलाकात करते हुए प्रयागराज की संस्कृति को सुदृढ़ बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक परिश्रम और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अथक प्रयास से उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में हमारी संस्कृति एवं धार्मिक धरोहर का पुनरुद्धार हुआ है, जो प्रत्येक देशवासी को गौरवान्वित करता है।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।