भक्ति और उल्लास में डूबा चुनार, गोसाई श्री विट्ठलनाथजी के 511वें प्राकट्य महोत्सव की धूम

WhatsApp Channel Join Now
भक्ति और उल्लास में डूबा चुनार, गोसाई श्री विट्ठलनाथजी के 511वें प्राकट्य महोत्सव की धूम


मीरजापुर, 13 दिसंबर (हि.स.)। चुनार स्थित प्रभु गोसाई श्री विट्ठलनाथ जी के 511वें प्राकट्य महोत्सव का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में किया गया। महोत्सव के द्वितीय दिवस शनिवार को षष्ठ पीठाधीश्वर गोसाईं 108 श्री श्याम मनोहर महाराज एवं षष्ठ पीठ युवराज गोसाई प्रियेंदु बाबा के सान्निध्य में प्रभु श्री विट्ठलनाथ जी को विधिवत तिलक अर्पित कर प्राकट्य उत्सव मनाया गया।

प्राकट्य दिवस के अवसर पर मंदिर परिसर में उपस्थित वैष्णव जनों ने “श्री विट्ठलनाथ जी की जय” के जयघोष से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। जनपद मीरजापुर के साथ-साथ वाराणसी, लखनऊ, कानपुर और दिल्ली से पहुंचे श्रद्धालु प्रभु के दिव्य दर्शन कर भावविभोर नजर आए। भक्तों के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा और उत्सव का उल्लास चरम पर रहा।

सायंकालीन कार्यक्रम के बाद रात्रि में बधाई कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें कीर्तन मंडली ने मधुर भजनों व कीर्तनों से समां बांध दिया। कीर्तन में प्रभु की महिमा का गुणगान सुनकर श्रद्धालु झूम उठे। इस अवसर पर षष्ठ पीठ युवराज गोसाई प्रियेंदु बाबा, परिवृण लालन एवं श्रृंगार लालन ने भी कीर्तन प्रस्तुत कर भक्तों को भावविभोर कर दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story