आगामी त्योहारों के मद्देनजर दिल्ली-आजमगढ़ के बीच चलेगी दो स्पेशल ट्रेनें
मुरादाबाद, 07 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने शानिवार काे बताया कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर दिल्ली-आजमगढ़ के बीच 27 अक्टूबर से 18 नवंबर के मध्य दो स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी।
सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि ट्रेन संख्या 04038 दिल्ली-आजमगढ़ स्पेशल एक्सप्रेस दिल्ली से हर रविवार शाम 6ः15 बजे चलेगी और रात्रि 10ः25 बजे मुरादाबाद पहुंचेंगी। इसके बाद बरेली, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, जौनपुर जंक्शन, शाहगंज होते हुए अगले दिन सुबह 11ः30 बजे आजमगढ़ पहुंचेगी। रेलगाड़ी संख्या 04037 रविवार को आजमगढ़-दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस दोपहर 1ः30 बजे चलेगी। देर रात्रि 2:20 बजे मुरादाबाद पहुचेंगी और अगले दिन सोमवार सुबह 6ः10 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।