हिन्दू नववर्ष पर भव्य मेले का आयोजन करेगी राष्ट्रीय पर्व एवं उत्सव समिति

हिन्दू नववर्ष पर भव्य मेले का आयोजन करेगी राष्ट्रीय पर्व एवं उत्सव समिति
WhatsApp Channel Join Now
हिन्दू नववर्ष पर भव्य मेले का आयोजन करेगी राष्ट्रीय पर्व एवं उत्सव समिति


लखनऊ, 06 अप्रैल (हि.स.)। हिन्दू नव वर्ष के उपलक्ष में राष्ट्रीय पर्व एवं उत्सव समिति के तत्वावधान में विवेकानंद साप्ताहिक मिलन शाखा द्वारा गोमती तट स्थित प्रतीक उत्सव स्थल (प्रेरणा स्थल) पर भव्य मेले का आयोजन आगामी 9 अप्रैल 2024 को किया जा रहा है। मेले का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अवध प्रांत के प्रांत प्रचारक कौशल करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 5 बजे होगा। वहीं 5:30 बजे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से हिन्दू नववर्ष को लेकर मुम्बई से आ रही भजन टीम बेहतरीन प्रस्तुतियां देंगी।

राष्ट्रीय पर्व एवं उत्सव समिति के अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव ने बताया कि 5 बजे कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। तत्पश्चात सायं 8:30 बजे अग्निक्रीड़ा का भव्य कार्यक्रम रखा गया है। इस बार हिन्दू नववर्ष उत्सव में विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल, बच्चों के लिए किड्स जोन की व्यवस्था भी मेले में की गई है।

उन्होंने बताया कि भारतीय नववर्ष की बेला पर राजधानी के लगभग सभी प्रमुख चौराहों को भगवा रंग से सजाया गया है। वहीं पूरा प्रतीक उत्सव स्थल फूलों से सराबोर होगा। भारतीय नववर्ष का यह कार्यक्रम विगत कई वर्षों से विवेकानंद साप्ताहिक मिलन शाखा द्वारा आयोजित किया जाता रहा है, जिसे राजधानी के लोगों द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story