तलवारबाजी : मथुरा के करन व लखनऊ की अर्चिता ने जीते दोहरे स्वर्ण

तलवारबाजी : मथुरा के करन व लखनऊ की अर्चिता ने जीते दोहरे स्वर्ण
WhatsApp Channel Join Now
तलवारबाजी : मथुरा के करन व लखनऊ की अर्चिता ने जीते दोहरे स्वर्ण


राष्ट्रीय खेलों के कांस्य विजेता गोरखपुर के गोरखनाथ यादव ने भी जीता स्वर्ण पदक

लखनऊ, 10 दिसम्बर (हि.स.)। मथुरा के करन चौधरी व लखनऊ की अर्चिता सिंह ने उत्तर प्रदेश तलवारबाजी चयन प्रतियोगिता में दोहरे स्वर्ण पदक अपने नाम करते हुए दबदबा बनाया।

उत्तर प्रदेश तलवारबाजी संघ के तत्वावधान में चौक स्टेडियम पर आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता के अंतिम दिन करन चौधरी ने सीनियर पुरुष फॉयल व जूनियर बालक फॉयल में स्वर्ण पदक जीते।

इसके अलावा एक दिन पहले जूनियर बालिका फॉयल में स्वर्ण जीत चुकी लखनऊ की अर्चिता सिंह ने शनिवार को सीनियर महिला फॉयल में भी पहला स्थान हासिल किया। दूसरी ओर हाल ही में गोवा में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में कांस्य पदक विजेता रहे गोरखपुर के गोरखनाथ यादव ने सीनियर पुरुष सैबर में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में लखनऊ ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव डॉ आनन्द किशोर पाण्डेय ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। समापन समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश तलवारबाजी संघ के उपाध्यक्ष टीपी हवेलिया ने की। अंत में सचिव यूजिन पाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

अंतिम दिन खेले गए मुकाबलों में जूनियर बालक फॉयल में मथुरा के करन चौधरी ने स्वर्ण, उन्नाव के विकास गौतम ने रजत एवं जौनपुर के रौनक निषाद व रितिक यादव ने कांस्य पदक जीता। जूनियर बालक ईपी में मथुरा के सूरज सिंह ने स्वर्ण व गौरव ने रजत पदक जीता। मथुरा के पंकज व जौनपुर के विपिन पाण्डेय को कांस्य पदक मिला।

जूनियर बालक सैबर में बिजनौर के रोनित ने स्वर्ण व मथुरा के अक्षय प्रताप ने रजत पदक जीता। मथुरा के निखिल व जौनपुर को कांस्य पदक मिला। जूनियर बालिका सैबर में कानपुर की खुशी ने स्वर्ण व कनक ने रजत पदक जीता। मथुरा की सोनम व प्रतापगढ़ की साक्षी तिवारी को कांस्य पदक मिला। सीनियर पुरुष फॉयल में मथुरा के करन चौधरी ने स्वर्ण, आगरा के अभिषेक कुमार ने रजत, जबकि प्रतापगढ़ के मोहित सिंह व उन्नाव के विकास गौतम ने कांस्य पदक जीता।

सीनियर पुरुष ईपी में आगरा केपी राय ने स्वर्ण, मथुरा के सचिन गौतम ने रजत एवं मथुरा के गौरव व जीतू ने कांस्य पदक जीते। सीनियर पुरुष सैबर में गोरखपुर के गोरखनाथ यादव ने स्वर्ण, मथुरा के निखिल ने रजत एवं उन्नाव के आदर्श गौतम व मऊ के उमाकांत ने कांस्य पदक जीते। सीनियर महिला फॉयल में लखनऊ की अर्चिता सिंह ने स्वर्ण, उन्नाव की अंजू गुप्ता ने रजत एवं प्रतापगढ़ की दीपिका वर्मा व बाराबंकी की जूली देवी ने कांस्य पदक जीते।

सीनियर महिला ईपी में प्रतापगढ़ की कीर्ति गुप्ता ने स्वर्ण, मथुरा की मोहिनी चौधरी ने रजत एवं प्रतापगढ़ की अलका सरोज व कानपुर की गीतिका चौधरी ने कांस्य पदक जीता। सीनियर महिला सैबर में प्रतापगढ़ की बबिता पटेल ने स्वर्ण, कानपुर की खुशी शुक्ला ने रजत एवं प्रतापगढ़ की कविता सरोज व कविता गुप्ता ने कांस्य पदक जीते।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story