कालिंदी एक्सप्रेस में गूंजी किलकारी
फिरोजाबाद, 13 जुलाई (हि.स.)। भिवानी से प्रयागराज जाने वाली कलिंदी एक्सप्रेस में शुक्रवार की देर रात प्रसब पीड़ा से कराहती एक महिला यात्री ने बच्चे को जन्म दिया। महिला को टूण्डला स्टेशन पर रेल से नीचे उतारकर टूण्डला के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि डिप्टी एसएस टूण्डला से उन्हें सूचना मिली थी कि भिवानी-प्रयागराज कालिंदी एक्सप्रेस के कोच संख्या एस 54 की बर्थ संख्या 36 पर एक गर्भवती महिला यात्री प्रसव पीड़ा से तड़प रही है। उन्होंने बताया कि महिला की हालत देख ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने रेलवे कर्मचारियों को इसकी सूचना दी। महिला की हालत लगातार बिगड़ रही थी। इस दौरान टीटी महिला को देखने मौके पर पहुंचे। महिला को किसी तरह ट्रेन की सीट पर लेटाया गया। कुछ ही समय में महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। ट्रेन में बच्चे के जन्म की सूचना के आधार पर डॉ. रोहित चक के साथ टूंडला रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या छह पर रेलवे सुरक्षा बल के सहायक उप निरीक्षक ओमवीर सिंह, कांस्टेबल रमेश कुमार, महिला कॉन्स्टेबल नेहा राज ने महिला यात्री नीलम देवी पत्नी सूरज निवासी गांव रुपौली राजापुर जनपद चित्रकूट को उतारकर अस्पताल में भर्ती कराया। जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़ / Siyaram Pandey
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।