लखनऊ: महिला आरक्षी ने थाना प्रभारी पर लगाया आरोप, जांच के आदेश

WhatsApp Channel Join Now
लखनऊ: महिला आरक्षी ने थाना प्रभारी पर लगाया आरोप, जांच के आदेश


लखनऊ, 30 जुलाई (हि.स.)। पुलिस कमिश्नरेट में दुबग्गा थाना प्रभारी पर महिला आरक्षी ने आरोप लगाया कि परेशान करने के लिए वे गलत जगह पर ड्यूटी लगा रहे हैं। मामले की शिकायत ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (अपराध) से शिकायत की है। इसे संज्ञान में लेकर पूरे मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त काकोरी को सौंपी गयी है।

महिला आरक्षी ने अपनी शिकायत में कहा है कि थाना प्रभारी कुछ लोगों की मनचाही ड्यूटी लगाते हैं। ​जो लोग उनकी बात नहीं मानते हैं उनकी ड्यूटी वहां लगायी जाती है, जहां वे परेशान हो जाएं। महिला कर्मचारियों से भी उनका व्यवहार ठीक नहीं रहता है। अगर कोई महिला कर्मचारी विरोध करती है तो उस पर कार्रवाई करने की धमकी दी जाती है। सिपाही महिला का कहना है कि उसे भी थानेदार परेशान कर रहे हैं।

मामले में ज्वाइंट कमिश्नर अपराध आकाश कुलहरि ने बताया कि शिकायत को गम्भीरता से लेकर एसीपी काकोरी को जांच सौंपी गयी है। उनकी ओर से जो भी रिपोर्ट आती है उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण / बृजनंदन यादव / विद्याकांत मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story