डॉ मुखर्जी ने राष्ट्रवाद की विचारधारा पर चलकर जनसंघ बनाया : महेश चंद्र श्रीवास्तव

WhatsApp Channel Join Now
डॉ मुखर्जी ने राष्ट्रवाद की विचारधारा पर चलकर जनसंघ बनाया : महेश चंद्र श्रीवास्तव


-श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती पर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित

प्रयागराज, 06 जुलाई (हि.स.)। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने राष्ट्रवाद की विचार धारा पर चलकर जनसंघ बनाया और फिर भाजपा का जन्म हुआ। जिसका सिद्धांत राष्ट्र प्रथम है। पार्टी के कार्यकर्ता इसी ध्येय के साथ देश के लिए काम करते हैं।

उक्त विचार बतौर मुख्य अतिथि प्रयागराज महानगर के प्रभारी महेश चंद्र श्रीवास्तव ने शनिवार को सिविल लाइन स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं। उन्हीं के परिश्रम से फूलपुर सीट पार्टी की झोली में आई। प्रशंसनीय यह है कि प्रयागराज महानगर की तीनों विधानसभा सीट पर पार्टी ने जीत दर्ज की है। आने वाले समय में उत्साह और समर्पण के साथ आगे बढ़ें। इस अवसर पर लोकसभा चुनाव में पार्टी को फूलपुर लोकसभा सीट जिताने वाले महानगर के पदाधिकारियों एवं मंडल अध्यक्षों का सम्मान करते हुए चुनाव में उनके योगदान को सराहते हुए उत्साह के साथ आगे बढ़ने की अपील की।

महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने कहा कि जिस तरह से महानगर के मंडल अध्यक्षों पदाधिकारियों ने कर्मठता के साथ चुनाव में अपना प्रयास किया, उसका परिणाम आज विजयश्री के रूप में सामने है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन से हमें संगठन के प्रति सेवा समर्पण एवं कर्तव्य भावना की प्रेरणा मिलती है।

कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष सुमित वैश्य, विजय श्रीवास्तव, राघवेंद्र मिश्रा, अनिल भट्ट, भोला सिंह, किशोरी लाल जयसवाल, रणविजय सिंह, गौरव गुप्ता, दिलीप केसरवानी, दीनानाथ कुशवाहा, ज्ञानबाबू केसरवानी, कौशिकी सिंह पटेल, संजय कुशवाहा, भरत निषाद, अवनीश तिवारी को सम्मानित किया गया।

मीडिया प्रभारी विवेक मिश्र ने बताया कि कार्यक्रम में देवेश सिंह, संजय श्रीवास्तव, कुंज बिहारी मिश्रा, रमेश पासी, रवि केसरवानी, राजू पाठक, प्रमोद मोदी, राजेश पटेल, अनुपम मालवीय, आनंद दुबे, सचिन जायसवाल, कुलदीप मिश्र, दीप द्विवेदी, शोभिता श्रीवास्तव, राम लोचन साहू, राजेश केसरवानी, प्रशांत शुक्ला, राकेश भारती, अशोक अग्रवाल उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story