झंडा दिवस पर झलक उठे गर्व के भाव, पुलिसकर्मियों में नई ऊर्जा का संचार

झंडा दिवस पर झलक उठे गर्व के भाव, पुलिसकर्मियों में नई ऊर्जा का संचार
WhatsApp Channel Join Now
झंडा दिवस पर झलक उठे गर्व के भाव, पुलिसकर्मियों में नई ऊर्जा का संचार


- पुलिस ध्वज को दी सलामी, मनाया पुलिस झंडा दिवस

मीरजापुर, 23 नवम्बर (हि.स.)। पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्द पर पुलिस ध्वज फहराया और सलामी दी। इसके पहले अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओमप्रकाश सिंह ने पुलिस ध्वज का प्रतीक स्टीकर बांयी जेब के ऊपर चस्पा कर पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ध्वज हमारे चरित्र को दर्शाता है और हमारे गौरवशाली इतिहास का प्रतीक भी है। देश व लोक सेवा में अपने कौशल, शौर्य व कर्तव्य परायणता से अप्रतीम योगदान दिया है। यह ध्वज हमारे लिए प्रेरणादायी है। इस ध्वज के फहराने मात्र से हम सभी में एक नई ऊर्जा का संचार होता है। हम सबके लिए गर्व की बात है कि उत्तर प्रदेश पुलिस पूरे भारतवर्ष का प्रथम राज्य पुलिस बल है, जिसे पुलिस ध्वज प्रदान किया गया है। 23 नवम्बर 1952 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू ने उत्तर प्रदेश पुलिस को पुलिस कलर व ध्वज प्रदान किया था। ध्वज का आकार चार फीट लम्बा व तीन फीट चौड़ा है। ध्वज में दो रंग है, जिसमें ऊपर लाल रंग एवं नीचे नीला रंग है। इसी दिन पीएसी बल को भी ध्वज प्रदान किया गया था। उत्तर प्रदेश पुलिस के इतिहास में 23 नवम्बर का दिन विशेष महत्व रखता है, इसलिए प्रत्येक वर्ष 23 नवम्बर को पुलिस झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता है।

डीजीपी का शुभकामना संदेश पढ़कर सुनाया

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश की ओर से पुलिस विभाग के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए भेजे गए शुभकामना संदेश को पढ़कर सुनाया। साथ ही पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस ध्वज का प्रतीक स्टीकर प्रदान किया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर मनोज कुमार गुप्ता, क्षेत्राधिकारी सदर शैलेंद्र प्रकाश त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी मुनेंद्रपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी एलआईयू अंजय सिंह, प्रतिसार निरीक्षक मनमोहन आदि थे।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story