सीएसजेएम विश्वविद्यालय में शुरु हुआ जल पिलाओ पक्षी बचाओ अभियान

सीएसजेएम विश्वविद्यालय में शुरु हुआ जल पिलाओ पक्षी बचाओ अभियान
WhatsApp Channel Join Now
सीएसजेएम विश्वविद्यालय में शुरु हुआ जल पिलाओ पक्षी बचाओ अभियान


कानपुर, 19 अप्रैल (हि.स.)। तापमान 40 डिग्री के पार पहुंचते ही आमजनमानस के साथ पक्षी भी परेशान हो उठे। इसको देखते हुए छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में जल पिलाओ पक्षी बचाओ अभियान शुरु हुआ। यह अभियान विश्वविद्यालय परिसर की राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एन.सी.सी. इकाईयों द्वारा संचालित हो रहा है। पक्षियों को जल के साथ ही अन्न भी उपलब्ध कराया जाएगा।

विश्वविद्यालय का उद्देश्य कि पारिस्थितिकी तंत्र में रह रहा प्रत्येक प्राणी अच्छे से अपना जीवन जिये तथा विद्यार्थियों में पक्षियों एवं जानवरों के प्रति सहयोग की भावना उत्पन्न हो तथा उनमें मानव एवं प्राणियों की सेवा का भाव बढ़े। शुक्रवार को आयोजित हुए कार्यक्रम में परिसर की राष्ट्रीय सेवा योजना की सभी इकाईयों एवं एन.सी.सी. की 17 यू0पी0 गर्ल्स बटालियन एवं 3 यू0पी0 एअर स्क्वाड इकाईयों के कैडेट्स ने कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के साथ पक्षियों के लिये पानी एवं अन्न के लिये पात्र पेड़ों पर लटकाये एवं सेवा उद्यान में विभिन्न जगहों पर पात्र स्थापित किये। यह पात्र मिट्टी एवं कबाड़ में फेके जाने वाले पदार्थों से बनाये गये थे। यह अभियान ग्रीष्म ऋतु तक अनवरत चलता रहेगा।

कुलपति ने कहा सेवा कार्य वास्तविक में होना चाहिये ट्विटर या फेसबुक पर दिखाने के लिये नहीं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का दिन का कुछ समय प्राणियों की सेवा के लिये देना चाहिये। प्राणियों की सेवा ही ईश्वर की सेवा है आज जो पात्र आज लगाये गये है उन पात्रों में विद्यार्थी जल एवं अन्न भी प्रतिदिन डालें। यह अभियान पूरी गर्मी चलेगा और तीन माह में वे 1100 पात्र पक्षियों के लिये स्थापित होंगे।

इस दौरान डा. प्रवीन कटियार, कुलदीप, ओजस्वी, नीरज, मयंक, मेहा, सिमरन, अमित, भक्ति, श्रेयशी, सूर्यांशु आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story