निकाय कर्मचारी महासंघ ने धरना देकर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

निकाय कर्मचारी महासंघ ने धरना देकर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
WhatsApp Channel Join Now
निकाय कर्मचारी महासंघ ने धरना देकर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन


प्रयागराज, 16 दिसम्बर (हि.स.)। नगर निगम स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर शनिवार को महासंघ के समर्थन में नगर निगम कर्मचारी एसोसियेशन द्वारा सांकेतिक धरना दिया गया। तत्पश्चात् नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग को 13 बिन्दुओं का ज्ञापन सौंपा।

महासंघ के संरक्षक राजेन्द्र पालीवाल ने बताया कि पुरानी पेंशन, अकेन्द्रियत सेवा नियमावली, आउट सोर्सिंग कर्मचारियों के लिए नियम व शर्तें तथा अन्य 13 बिन्दुओं के क्रियान्वयन के लिए ज्ञापन नगर आयुक्त को शासन भेजने तथा स्थानीय समस्याओं के निराकरण के लिए दिया गया।

महासंघ के अध्यक्ष मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ज्ञापन में कर्मचारी कल्याण कोष की स्थापना, कर्मचारियों-सेवानिवृत्त कर्मचारियों के इलाज के लिए निगम सीमा क्षेत्र में स्थापित किसी भी हास्पिटल को अधिकृत किये जाने, अन्य नगर निगमों की भांति निगम प्रयागराज के आउट सोर्सिंग कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि किये जाने, कर्मचरियों को विगत कई वर्षों से ऊनी वर्दी नहीं दी गयी है जिसे दिलाये जाने, शासनादेश के अनुसार सभी सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को एक मेमेंटो व उनकी सेवानिवृत्त धनराशि का भुगतान कर विदाई किये जाने, नियमित-सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पहचान पत्र बनाये जाने तथा मेडिकल बिल का भुगतान मुख्य चिकित्साधिकारी के यहां वेरीफिकेशन से मुक्त करते हुये निगम स्तर से कर पूर्व की भांति लागू किया जाय, आदि हैं।

धरने में संरक्षक राजेन्द्र पालीवाल, मनोज कुमार श्रीवास्वत अध्यक्ष, अनुपमा श्रीवास्तव उपाध्यक्ष, शरद श्रीवास्तव, धर्मराज सिंह, अरूण जैन उपाध्यक्ष, राबिन पालीवाल मंत्री, जितेन्द्र कुमार, लालचन्द्र संजय श्रीवास्तव, कमल कुशवाहा, अजय शर्मा, सुनील केसरवानी, राजेन्द्र गुप्ता, इमरान अली, राजेश सिंह, सूर्यभान सिंह, ओम प्रकाश मिश्र, विवेक श्रीवास्तव, विजय मिश्रा एवं सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी व सेवानिवृत्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story