बहराइच में नहीं कम हो रही भेड़िये की दहशत

WhatsApp Channel Join Now
बहराइच में नहीं कम हो रही भेड़िये की दहशत


बहराइच, 22 सितम्बर (हि.स.)। जनपद में करीब दो महीने से भेड़िए के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीती रात भेड़िए ने नानपारा तहसील के करीब अंगनूपुरवा में मुन्ना के घर के बरामदे में बंधी बकरी को अपना शिकार बना लिया। इस घटना से पूरा परिवार व मोहल्ला दहशत में है। लोगों का कहना है कि वन विभाग इस भेड़िए को भी अपने पिंजरे में कैद करे, क्योंकि भेड़िया आदमखोर लग रहा था। भेड़िया ने पहले बच्चों के ऊपर हमला करने का प्रयास किया। परिवार सहित सभी की आंख खुल गई, जिससे बड़ी घटना होने से बच गई।

पीड़ित महिला ने बातचीत में बताया कि मैं अपने बेटे के साथ पास में सो रही थी। तभी भेड़िए ने पहले मेरे बेटे के ऊपर हमला करने का प्रयास किया, जिससे बेटे की आंख खुल गई और बेटा जोर से चिल्लाया। बेटे के चिल्लाने से मेरी भी आंख खुल गई और बेटे को लेकर मैं अंदर भागी। इसी दौरान दूसरा भेड़िया बकरी को लेकर चला गया। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story