सड़क दुर्घटना में पिता की मौत, बेटा घायल
मेरठ, 18 मई (हि.स.)। लोहियानगर थाना क्षेत्र में बिजली बंबा बाईपास पर शुक्रवार की आधी रात को तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाईकिल में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में घायल पिता की अस्पताल में मौत हो गई। जबकि उसका तीन साल का बेटा घायल हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के श्यामनगर निवासी सोनी का अपनी पत्नी समरीन से विवाद चल रहा है। समरीन अपने तीन साल के बेटे अबूजर के साथ जाकिर कॉलोनी स्थित अपने मायके में रह रही है। इसी विवाद के बीच समरीन का पति सोनी शुक्रवार को आधी रात को अपनी ससुराल पहुंचा और पत्नी समरीन से बेटे अबूजर को छीनकर अपनी मोटरसाईकिल से लोहियानगर थाना क्षेत्र स्थित बिजली बंबा बाईपास की ओर जा रहा था। रात के लगभग दो बजे बिजली बंबा बाईपास पर तेज रफ्तार ट्रक ने सोनी की मोटरसाईकिल में टक्कर मार दी। ट्रक अपने साथ सोनी को लगभग 60 मीटर तक घसीटकर ले गया, जबकि अबूजर दूर जा गिरा। इस दुर्घटना में सोनी और अबूजर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायल पिता-पुत्र को अस्पताल में भर्ती कराया। शनिवार को अस्पताल में उपचार के दौरान सोनी की मौत हो गई। पुलिस ने सोनी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।