चपरासी का बेटा बना डिप्टी कलेक्टर
जालौन, 25 जनवरी (हि.स.)। यूपी पीसीएस के परीक्षा परिणाम में जालौन के ग्राम उदोतपुरा निवासी विनोद कुमार ने सफलता प्राप्त कर नगर व क्षेत्र का नाम रोशन किया।
ग्राम उदोतपुरा निवासी गंगाराम दोहरे शेखपुर बुजुर्ग स्थित इंटर कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे। अपनी लगन, मेहनत, ईमानदारी और सेवाभाव के दम पर उन्होंने न केवल अपने पांच बच्चों की अच्छी परवरिश की, अपितु उन्हें उच्च शिक्षा और बेहतर संस्कार देकर उच्च पदों तक पहुंचाने का भी कार्य किया। इनकी तीन पुत्रियों में 2 पुत्रियां शिक्षा विभाग में अध्यापिका हैं, जबकि तीसरी पुत्री गृहणी है। दो पुत्रों में छोटा पुत्र मनोज कुमार, आईआईटी क्वालीफाई करके एक प्रतिष्ठित कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। माता पिता की चौथी संतान विनोद कुमार ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राइमरी स्कूल उदोतपुरा से प्रारंभ की। इसके बाद उरई में अपनी बहिन के यहां रहकर हाईस्कूल और पॉलीटेक्निक किया। अपनी शिक्षा पूरी कर विनोद कुमार ने प्राइवेट सेक्टर में जॉब की। लेकिन मन न लगने पर वह लोकसेवक बनने का सपना लेकर दिल्ली पहुंच गए। वहां कोचिंग ली और मॉक टेस्ट दिया। इसी बीच पिता का रिटायरमेंट भी हो गया और आर्थिक संकट के कारण तैयारी जारी रख पाना मुश्किल होने लगा। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और पार्ट टाइम में न्यूज एडिटर का कार्य कर अपनी पढ़ाई जारी रखी। लेकिन जॉब के कारण तैयारी में बाधा आने लगी इसलिए उन्होंने जॉब छोड़ दिया। फिर भी आर्थिक समस्या का कोई तो हल उन्हें चाहिए था। इसलिए ऑनलाइन कोचिंग संस्थानों के बच्चों की टेस्ट की कॉपियां चेक कर अपनी आर्थिक समस्या का समाधान ढूंढा। वर्ष 2021 व 2022 में वह दो बार साक्षात्कार तक पहुंचे, लेकिन फाइनल सिलेक्शन नहीं हुआ। अपने चौथे प्रयास में उन्होंने सफलता का परचम फहरा दिया। उनका डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन हुआ है। विनोद कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय पिता के साथ शेखपुर बुजुर्ग इंटर कॉलेज के प्रवक्ता गंगाराम को भी दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।