वाराणसी के फसाहत हुसैन बने उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सचिव, कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल
Nov 29, 2023, 14:22 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। जनपद के महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष फ़साहत हुसैन बाबू को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सचिव नियुक्त किया गया है। ऐसे में वाराणसी महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे की अगुवाई में राजीव भवन मैदागिन कार्यालय पर फसाहत हुसैन को अंगवस्त्र भेट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये शिर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे, पार्षद दल नेता गुलशन अंसारी,डॉ राजेश गुप्ता,विकास कौण्डिल्य, उमेश दृवेदी, मयंक चौबे, रोहित दुबे,किशन यादव,अनुभव राय, परवेज खां,रामजी गुप्ता,कृष्णा गौड़ समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।