कृषि यंत्रों के लिए किसानों का चयन ई-लाटरी से नौ अगस्त को

WhatsApp Channel Join Now
कृषि यंत्रों के लिए किसानों का चयन ई-लाटरी से नौ अगस्त को


मीरजापुर, 08 अगस्त (हि.स.)। उप कृषि निदेशक विकेश कुमार पटेल ने बताया कि कृषि यंत्रों के लिए किसानों का चयन ई-लाटरी के माध्यम से नौ अगस्त को किया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रमोशन आफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फार इन सीटू मैनेजमेंट आफ काप रेजिड्यू योजना के तहत 10,000 से अधिक अनुदान वाले कृषि यंत्र कस्टम हायरिंग सेंटर, सुपर सीडर की ई-लॉटरी प्रक्रिया होगी।

विकेश कुमार पटेल ने बताया कि जनपद में नौ अगस्त को सुबह 10 बजे से कलेक्ट्रेट स्थित जिला सूचना विज्ञान अधिकारी कार्यालय पर आरंभ होगी। कृषि विभाग में संचालित योजनाओं के माध्यम से कस्टम हायरिंग सेंटर, सुपर सीडर की बुकिंग की गई। विकास खंड मड़िहान 10 किसानों ने यंत्रों की बुकिंग की है।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ई-लाटरी कमेटी के सदस्यों एवं किसानों की उपस्थिति में टोकन को ई-लाटरी के माध्यम से कन्फर्म किया जाएगा, जिसके बाद ही किसान बुक किए यंत्रों को क्रय कर अनुदान प्राप्त कर सकेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / Siyaram Pandey

Share this story